
कलेक्टर धर्मेश साहू ने जिला कोषालय के 31 मार्च तक का रिकॉर्ड चेक किया
गुड न्यूज छत्तीसगढ़। सारंगढ़
सारंगढ़ बिलाईगढ़/जिले के प्रशासनिक जिलाध्यक्ष धर्मेश कुमार साहू ने सारंगढ़ के तहसील कार्यालय परिसर स्थित जिला कोषालय सारंगढ़-बिलाईगढ़ के दृढ़कक्ष का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन 31 मार्च 2025 की स्थिति में किया। छ.ग. कोषालय संहिता भाग-एक के सहायक नियम-39 के अनुसार यह निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें स्टाम्प टिकट, रेवेन्यू टिकट, कोर्ट टिकट, आदि स्टाम्प तथा बहुमुल्य वस्तुओं का भौतिक सत्यापन किया गया और लगभग 18 वित्तीय रजिस्टर में कलेक्टर ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रकाश कुमार सर्वे, तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी, सहायक कोषालय अधिकारी हरिराम पटेल, सहायक ग्रेड 1 एस के साहू, खजाना प्रभारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष में दो बार यह सत्यापन 31 मार्च एवं 30 सितम्बर की स्थिति में किया जाता है।
0 Response to "कलेक्टर धर्मेश साहू ने जिला कोषालय के 31 मार्च तक का रिकॉर्ड चेक किया"
Post a Comment