विश्व मृदा दिवस पर किसानों को दिया गया मृदा स्वास्थ्य की जानकारी

विश्व मृदा दिवस पर किसानों को दिया गया मृदा स्वास्थ्य की जानकारी


गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़

सारंगढ़ बिलाईगढ़/ विश्व मृदा दिवस के अवसर पर इस वर्ष भी “स्वस्थ्य धरा तो खेत हरा” स्लोगन आधारित विश्व मृदा दिवस का आयोजन सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में किया गया। जिसके तहत मृदा स्वास्थ्य कार्ड जिले के सभी ग्राम पंचायतो एवं विकासखंड कार्यालय में कृषकों को वितरण करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिले के ग्राम पंचायत एवं सहकारी सोसायटी (धान उपार्जन केन्द्रों) में कृषकों को मृदा स्वास्थ्य पत्रक वितरण कर अनुशंसा आधारित खाद का उपयोग करने का सुझाव कृषि विभाग के क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया है। कृषकों को आगामी वर्ष की तैयारी हेतु मृदा नमूना संग्रहण का प्रशिक्षण खेत में दिया गया है। मृदा स्वास्थ्य पत्रक के विभिन्न मापदंडो पर विस्तृत चर्चा किया गया है। मृदा स्वास्थ्य पत्रक वितरण कर सेल्फी माई जीओवी पोर्टल पर अपलोड किया गया है। इसके साथ ही विकासखंड बरमकेला से 20 कृषकों को कृषि विज्ञान केंद्र बोइरदादर, रायगढ़ में कृषि वैज्ञानिको द्वारा मिट्टी के लिए सर्वोत्तम पद्धति को साझा करने की कार्यशाला में प्रशिक्षित किया गया है। उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, एस.एल. भगत, अनुभाग सारंगढ़, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकार प्रवीण कुमार पटेल कार्यालय उप संचालक कृषि, सारंगढ़ एवं क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बालक दास डहरिया द्वारा ग्राम पंचायत खजरी में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर कृषको को मृदा स्वास्थ्य पत्रक वितरण कर अनुसंशा आधारित प्रशिक्षण एवं उर्वरक के संतुलित प्रयोग हेतु प्रशिक्षण उप संचालक कृषि, एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा विस्तार से दिया गया है । इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच, पंच, गणमान्य नागरिक, महिला स्व-सहायता समूह एवं कृषकगण उपस्थित रहे।

0 Response to "विश्व मृदा दिवस पर किसानों को दिया गया मृदा स्वास्थ्य की जानकारी"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article