व्याख्याता थानेश्वर चंद्रा को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

व्याख्याता थानेश्वर चंद्रा को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई


गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़

 श्रेष्ठा हॉटल कोसीर में, शालेय परिवार शास.हाई स्कूल दानसरा के द्वारा एक शानदार पार्टी आयोजित कर श्री थानेश्वर चन्द्रा जी व्यख्याता को उनकी सेवा निवृत्त के अवसर पर अभिनंदन करते हुए भावभीनी विदाई दी गयी, इस अवसर पर सारंगढ-बिलाईगढ़ जिला के नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती व्ही. ठाकुर सम्बोधित करते हुए चन्द्रा जी के अविस्मरणीय कार्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए उनके दीर्धायु और स्वस्थ जीवन की कामना कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। शालेय परिवार दानसरा की ओर से श्री चन्द्रा जी को शाल,श्रीफल , स्मृति चिन्ह के साथ अभिनंदन पत्र भेंटकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में श्रीमती कामिनी डनसेना प्राचार्य हाई स्कूल दान सरा, श्री फकीरा यादव जिला क्रीड़ा अधिकारी तथा छ. ग.तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सारंगढ श्री सुदीप्त प्रधान प्राचार्य सेजस सारंगढ,श्री एस.पी.भारती प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर ,श्रीमती सीमा मिंज प्राचार्य कन्या हाई स्कूल कोसीर श्री जगराम लक्ष्म प्राचार्य हाई स्कूल घोठला के साथ श्री नंद कुमार बंजारे श्रीलोकेंद्र पटेल श्री संदीप मिंज व्यख्याता हाई स्कूल दानसरा श्रीमती अभय बैरागी,एच.के.बंजार, त्रिनाथ साहू, कौशल ठेठवार जिला युवा कल्याण के प्रभारी अधिकारी आदि उपस्थित रहे सबने चन्द्रा जी सुखद एवं स्वस्थ जीवन की कामना की, विजय महिलाने व्यख्याता कोसीर द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

0 Response to "व्याख्याता थानेश्वर चंद्रा को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article