12 हजार किसानों ने 53 हजार 494 टन धान बिक्री किया
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
सारंगढ़ बिलाईगढ़ / सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के 65 प्राथमिक कृषि साख समितियों के 86 उपार्जन केंद्रों में 12130 किसानों से 53494.16 मैट्रिक टन धान खरीदी की गई है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में 89609 पंजीकृत किसान हैं, जिसके 12130 धान विक्रय करने वाले किसानों ने रकबा 10309.15 हेक्टेयर में उपजे हुए धान का विक्रय किया है। धान खरीदी केंद्र से 2028 मैट्रिक टन धान उठाव का डी ओ जारी किया गया है, जिसके पालन में संबंधित मिलर के द्वारा 228 मीट्रिक टन धान उठाव किया गया है।
0 Response to "12 हजार किसानों ने 53 हजार 494 टन धान बिक्री किया"
Post a Comment