रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला इकाई गठन प्रक्रिया में शामिल हुए सदस्यगण

रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला इकाई गठन प्रक्रिया में शामिल हुए सदस्यगण


 गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़

सारंगढ़ बिलाईगढ़/ भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की प्रबंध समिति के गठन हेतु जिला शाखा के सामान्य सभा की बैठक खेलभाठा मैदान के पास जिला पंचायत संसाधन केंद्र, परियोजना निदेशक कार्यालय सारंगढ़ में आयोजित किया गया। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सभी संरक्षक, वाइस संरक्षक और सदस्यगण इस बैठक में बड़ी संख्या में शामिल हुए। 


कलेक्टर धर्मेश साहू ने इस अवसर पर कहा कि आपदा के समय राहत कार्य का संचालन इस संस्था के माध्यम से किया जाता है। कई देशों और स्थानों में रेडक्रास समिति ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके साथ ही शांति व्यवस्था शिक्षा और स्वास्थ्य के बेहतरीन के लिए रेट का समिति ने अच्छा कार्य किया है और निरंतर अच्छे कार्य कर सकती है। कलेक्टर धर्मेश साहू ने सभी नागरिकों, कॉलेज और स्कूली छात्र -छात्राओं सहित सभी वर्गों से अपील किया है कि, अपने स्तर पर रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य बने और इस लोक कल्याणकारी संस्था में शामिल होकर जनहित में कार्य करें। कार्यक्रम की शुरुआत में पदेन सचिव सह सीएमएचओ डॉ एफ आर निराला ने रेडक्रॉस सोसाइटी के स्थापना और कार्य के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि रेड क्रॉस एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जिसका कार्य आपदाओं और आपातकाल के समय राहत प्रदान करना है। इसके साथ ही कमजोर लोगों व समुदायों के स्वास्थ्य और देखभाल को बढ़ावा देना है। यह दुनिया के सबसे बड़े स्वतंत्र मानवतावादी संगठन है। 


सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला प्रबंध समिति के गठन प्रक्रिया में अब्बास अली, हरिशंकर चौहान, मीना अग्रवाल, अरुण गुड्डू यादव, महेंद्र अग्रवाल, मोहन नायक, नंदकिशोर अग्रवाल, दीपक थवाईत, जे एन शुक्ला, संतोष अग्रवाल, रतन शर्मा, प्रखर चंद्राकर, कैज़ार हुसैन गोविंद बरेठा आदि सदस्य शामिल हुए।

0 Response to "रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला इकाई गठन प्रक्रिया में शामिल हुए सदस्यगण"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article