कलेक्टर धर्मेश साहू ने त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में बैठक ली
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
सारंगढ़ बिलाईगढ़/ स्थानीय निर्वाचन अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जनपद और नगरीय निकाय के प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली।बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से नगरीय निकाय के परिसीमन में दावा आपत्ति व मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में प्राप्त दावा आपत्ति एवं निराकरण की जानकारी ली। कलेक्टर ने प्रभारी अधिकारी से दोनों चुनाव के सभी प्रकार के फॉर्म, नियमावली पुस्तिका आदि की प्राप्ति की जानकारी ली। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों, मास्टर ट्रेनर, मतदान केन्द्र, रूट चार्ट, कम्यूनिकेशन प्लान, वाहन व्यवस्था, मतपेटी की आवश्यकता, मतगणना हेतु भवन, नियंत्रण कक्ष की स्थापना, निर्वाचन में पुलिस या अर्द्धसैनिक बल की आवश्यकता, पुलिस या अर्द्धसैनिक बल को अव्यवस्था के निराकरण में उनके कर्तव्य की प्रशिक्षण आदि के संबंध में चर्चा कर निर्वाचन का रूपरेखा तैयार किया गया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एस के टंडन, एसडीएम प्रखर चंद्राकर, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल, तहसीलदार आयुष तिवारी, मनीष सूर्यवंशी, नीलिमा अग्रवाल, कोमल साहू, पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना, निर्वाचन
प्रभारी व सहायक राजस्व अधीक्षक कमलकांत स्वर्णकार, विनोद बंजारे सहित अन्य प्रभारी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Response to "कलेक्टर धर्मेश साहू ने त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में बैठक ली"
Post a Comment