सुश्री कुलिशा मिश्रा बने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी रिसर्च विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
सुश्री कुलिशा मिश्रा को अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के रिसर्च विभाग में राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया गया है। इस आशय का नियुक्ति पत्र महासचिव श्री केसी वेनुगोपाल ने आज जारी कर इसकी प्रति एक्स (ट्विटर) पर जारी की। गत लोकसभा चुनावों में रायगढ़ लोस क्षेत्र की कॉंग्रेस प्रत्याशी डॉ मेनका देवी सिंह की पुत्री तथा इंग्लैंड के नॉटिंधम विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय क़ानून में मास्टर्स की शिक्षा प्राप्त कुलिशा पूर्व में भारतीय युवा कॉंग्रेस की राष्ट्रीय सचिव के रूप में संगठन में कार्य कर चुकी हैं।
0 Response to "सुश्री कुलिशा मिश्रा बने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी रिसर्च विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक "
Post a Comment