शिविरार्थियों ने ग्राम कनकबीरा में दिए स्वच्छता के संदेश
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
के. पी. महाविद्यालय, के. पी. स्कूल & शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ के तत्वावधान में आयोजित संयुक्त सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम कनकबीरा में संचालित है जिसके अंतर्गत चतुर्थ दिवस के परियोजना कार्य के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने स्कूल प्रांगण और सड़कों के आसपास के साफ - सफाई कर स्वच्छता का संदेश लोगों को दिया ।एनएसएस के स्वयंसेवकों ने काम ना चलता बातों से, कम करो दोनों हाथों से इस तरह के नारे लगाते हुए उत्साह पूर्वक स्वच्छ भारत मिशन की स्वच्छता का संदेश लोगों को प्रदान किया गया। इस संदेश में ग्रामीणजनों का विशेष सहयोग रहा।
0 Response to "शिविरार्थियों ने ग्राम कनकबीरा में दिए स्वच्छता के संदेश"
Post a Comment