सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की दिशा समिति की बैठक में शामिल हुए लोकसभा सदस्य राधेश्याम राठिया और कमलेश जांगड़े
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
*बैठक में हुई जिले के विकास कार्यों की समीक्षा*
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 11 नवंबर 2024/रायगढ़ लोकसभा सासंद राधेश्याम राठिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी (दिशा) समिति की बैठक सारंगढ़ के कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस अवसर पर बैठक की सह अध्यक्ष जांजगीर चांपा लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े भी उपस्थित थीं। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने सभी विभागों की समीक्षा में विभागीय अधिकारियों के साथ क्रियान्वयन और प्रगति रिपोर्ट पर विस्तार से जानकारी देने के लिए उसके भावी रूपरेखा को लोकसभा सदस्यों के समक्ष रखा। सांसद राठिया ने बैठक में आबकारी अधिकारी को बिलाईगढ़ क्षेत्र में आ रही अवैध शराब के संबंध में कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने नगरीय निकायों को सफाई में विशेष ध्यान के लिए कहा, वहीं लक्ष्य के अनुरूप सभी योजनाओं का क्रियान्वयन त्वरित रूप से करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए।
समीक्षा बैठक की शुरूआत कृषि विभाग से किया गया, जिसमें किसानों को पीएम फसल बीमा योजना, आत्मा योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना के बारे में उप संचालक आशुतोष श्रीवास्तव के द्वारा दिया गया। इसी प्रकार पशुधन अंतर्गत डेयरी, गर्भधारण, पशु इलाज, लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी अंतर्गत जल जीवन मिशन योजना, सामूहिक जल प्रदाय योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पूरक पोषण आहार, पीएम मातृ वंदन योजना, महतारी वंदन योजना, बेटी बचाओ, मिशन वात्सल्य, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत कुष्ठरोग, आयुष्मान, सिकलसेल, राजस्व विभाग अंतर्गत स्वामित्व योजना, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम आवास ग्रामीण, बिहान, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत जिले में सड़कों की स्थिति, सर्वे, मरम्मत, आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत आदिवासी क्षेत्र में और सामान्य क्षेत्र में सड़क निर्माण, समाज कल्याण विभाग अंतर्गत सभी प्रकार के पेंशन और दिव्यांग मेडिकल कैंप, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग अंतर्गत पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम, खाद्य विभाग अंतर्गत पीएम उज्ज्वला योजना, राशनकार्ड में नाम विलोपन के पेंडिंग प्रकरण, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग अंतर्गत भारत नेट-1 और भारत नेट-2, कॉमन सर्विस सेंटर, नगरीय निकाय में सफाई और पीएम आवास शहरी तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के योजनाओं और भौतिक रिपोर्ट की और आगामी दिनों में क्रियान्वयन की रूपरेखा की जानकारी दी गई। बैठक में जनपद पंचायत सारंगढ़ की अध्यक्ष मंजू मालाकार, जनपद एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष सहित जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे।
0 Response to "सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की दिशा समिति की बैठक में शामिल हुए लोकसभा सदस्य राधेश्याम राठिया और कमलेश जांगड़े "
Post a Comment