रायगढ़ में 4 से 12 दिसंबर तक होगा थलसेना अग्निवीर शारीरिक दक्षता परीक्षा

रायगढ़ में 4 से 12 दिसंबर तक होगा थलसेना अग्निवीर शारीरिक दक्षता परीक्षा

 गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़

 सारंगढ़ बिलाईगढ़ और जांजगीर चांपा जिले के अभ्यर्थियों से 4 दिसंबर को प्रारंभ होगा भर्ती


सारंगढ़ बिलाईगढ़/ भारतीय थल सेना द्वारा अग्निवीर भर्ती हेतु अप्रैल 2024 में लिखित परीक्षा आयोजित किया गया था। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण आवेदकों का राज्य स्तरीय शारीरिक दक्षता परीक्षा 04 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2024 तक रायगढ़ शहर में निर्धारित है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 109 अभ्यर्थियों और जांजगीर चांपा जिले के 808 अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षा 04 दिसम्बर बुधवार को किया जाएगा। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 109 अभ्यर्थियों के रायगढ़ में ठहरने की सुविधा ट्रांसपोर्ट नगर रैन बसेरा और मंगल भवन कबीर चौक में किया गया है। जिला प्रशासन रायगढ़ द्वारा अग्निवीर भर्ती के ठहरने की व्यवस्था हेतु नगर निगम रायगढ़ की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर रैन बसेरा के प्रभारी अधिकारी किशन नामदेव 7869049866 और सहायक प्रभारी सागर सांडे 8319824192 हैं। इसी प्रकार कबीर चौक स्थित मंगल भवन के प्रभारी अधिकारी राकेश मिश्रा 9340372532 और सहायक प्रभारी नीरज सिंह 7987447674 हैं। अधिक जानकारी के लिए प्रभारी रोजगार अधिकारी रामजीत राम से 9424184279 पर संपर्क कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु सेना भर्ती वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन www.joinindianarmy.nic.in पर सम्पर्क किया जा सकता है।

0 Response to "रायगढ़ में 4 से 12 दिसंबर तक होगा थलसेना अग्निवीर शारीरिक दक्षता परीक्षा"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article