नशा मुक्ति रथ नागरिकों को दे रहा शराब से दूर रहने की सलाह
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
सारंगढ़-बिलाईगढ़/ समाज कल्याण विभाग द्वारा मद्य निषेध सप्ताह अंतर्गत नशा मुक्ति रथ जिले के गांव शहर में जाकर नशा मुक्त भारत अभियान के लिए समुदाय और समाज में नशा मुक्त भारत का वातावरण निर्माण हेतु व्यापक जनजागृति अभियान किया जा रहा है। इस रथ के माध्यम से लोगों को नशा से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई है। रथ में नशा मुक्त भारत अभियान के नारा,
शराब करती है खराब, शराब बोतल तोड़ दो शराब पीना छोड़ दो से सुसज्जित है। शराब से होने वाले नुकसान को एक चक्र के माध्यम से रथ में चित्रित किया गया है कि शराब पीने के कारण सड़क दुर्घटना, हत्या, बलात्कार, झगड़ा, स्वास्थ्य की क्षति, बर्बाद होता परिवार, गांव की सुरक्षा, बच्चों की पढ़ाई, संस्कार, परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा और आर्थिक हानि होती है। यह अभियान उप संचालक विनय तिवारी के नेतृत्व में किया जा रहा है।
0 Response to "नशा मुक्ति रथ नागरिकों को दे रहा शराब से दूर रहने की सलाह"
Post a Comment