कनकबीरा में किया गया नशा मुक्ति कार्यक्रम

कनकबीरा में किया गया नशा मुक्ति कार्यक्रम


गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़/ सारंगढ़ ब्लॉक के वनांचल ग्राम पंचायत कनकबीरा में मद्य निषेध सप्ताह में रविवार को नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित की गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत वातावरण निर्माण के लिए जन समुदाय के साथ संवाद स्थापित करते हुए उपस्थित जन समूह के साथ नशा मुक्त भारत का शपथ संकल्प लिया गया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक रामकुमार थुरिया, कमल सिदार, सतीश शर्मा, सरपंच, समस्त पंच, जनपद पंचायत सारंगढ़ के समाज शिक्षा संगठक सुरेश राठिया, तकनीकी सहायक आनंद रात्रे सहित अधिकारी कर्मचारी एवम बड़ी संख्या में भारत माता वाहिनी की बहने व ग्रामवासी उपस्थित थे। इस अवसर पर कनकबीरा क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन रामकुमार थूरिया द्वारा किया गया था, जिसका लाभ ग्रामीणों ने लिया।

0 Response to "कनकबीरा में किया गया नशा मुक्ति कार्यक्रम"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article