सेजेस बरमकेला में स्वच्छता ही सेवा के रूप में मनाया गया गांधी जयंती
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
सारंगढ़ बिलाईगढ़/स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल बरमकेला में गांधी जयंती व स्वच्छता पखवाड़ा के तहत परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, प्राचार्य नरेश चौहान एवं विद्यालयीन शिक्षक छात्राओं ने सामूहिक रूप से परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों की सफाई कर महात्मा गांधी जी के विचारों को जीवन में आत्मसात करने का सामूहिक संकल्प लिया। नियमित रूप से शाला परिसर , घरों में एवं सार्वजनिक स्थलों पर व्यक्तिगत रूप से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आज आवश्यकता हो गई है। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता जैसी मूलभूत बिंदुओं पर छात्राओं ने विशेष ध्यान देने का संकल्प लेते हुए स्कूल,घरों के आसपास में सफाई रखने की बात कही। इस अवसर पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य ने "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम को संबोधित किया एवं गांधी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छता की महत्ता पर विचार व्यक्त किया।
परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान ने कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छता ही सेवा पर बच्चों को संबोधित किया और सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों से विद्यालय व आसपास की जगह को स्वच्छ रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूक होने से हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। साथ ही हम एक स्वच्छ समाज का निर्माण भी कर सकते हैं। हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझेगा, तभी हम अपने को स्वच्छ रख पाएंगे। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत को सफल बनाने के लिए हमें साफ सफाई को अपने स्वभाव का हिस्सा बनाना होगा।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, प्राचार्य नरेश कुमार चौहान, पवन नायक, प्रधान सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्रा उपस्थित थे।
0 Response to "सेजेस बरमकेला में स्वच्छता ही सेवा के रूप में मनाया गया गांधी जयंती"
Post a Comment