प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनकबीरा का केंद्रीय टीम ने राष्ट्रीय मानक जांच किया

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनकबीरा का केंद्रीय टीम ने राष्ट्रीय मानक जांच किया

 


गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़

 सारंगढ़ बिलाईगढ़/राष्ट्रीय गुणवत्ता एश्योरेंस मानक (एनक्यूएएस), स्वास्थ्य केन्द्रों में दी जाने वाली सेवाओं और सुविधाओं का राष्ट्रीय स्तर के मानक का मूल्यांकन है । स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नामित राष्ट्रीय मूल्यांकन कर्ता डॉ प्रेमानंदा त्रिपाठी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गड़ा, जिला गंजाम (ओडिशा) एवं श्रीमती मिनिमाल अनिल कुमार लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली के द्वारा 18 और 19 अक्टूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनकबीरा का भ्रमण कर यहां के ओपीडी,आईपीडी प्रसव कक्ष, लैबोरेट्री, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा सामान्य प्रशासन जैसे अहम शाखाओं का मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन के दौरान इन शाखाओं से संबंधित रजिस्टर्ड एवं रिकॉर्ड की जांच की गई एवं कार्यक्रमों से संबंधित शाखा के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ भर्ती मरीजों का इंटरव्यू लेकर भी स्वास्थ्य सेवाओं में दी जाने वाली गुणवत्ताओं का मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन के द्वारा हर्बल गार्डन, बीएमडब्ल्यू, फायर सेफ्टी, स्टोर रूम, जननी सुरक्षा योजना, मरीजों की परिवहन, मरीजों को दी जाने वाली पोषण आहार, पेयजल स्त्रोत, आईपीडी में भर्ती मरीजों के लिए बेड एवं बेडशीट, उनकी स्वच्छता, अलग-अलग दिवसों के लिए अलग-अलग रंगों की बेडशीट, प्रयोगशाला में की जाने वाली विभिन्न प्रकार की जांच एवं परीक्षण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में टीबी, कुष्ठ, नेत्र, मलेरिया, फाइलेरिया, एनसीडी, दंत, कान नाक गला इत्यादि कार्यक्रमों से संबंधित प्रश्नों के साथ-साथ उनके रिकॉर्ड का भी अवलोकन कर मूल्यांकन टीम द्वारा गोपनीय प्रतिवेदन भारत सरकार को प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके कुछ दिन पश्चात परिणाम घोषित होंगे। आगामी चरण में शीघ्र ही जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य गोडम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर, उप स्वास्थ्य बेलाडुला, उप स्वास्थ्य केंद्र पचरी, उप स्वास्थ्य केंद्र नदीगांव, उप स्वास्थ्य केंद्र देवगांव का राष्ट्रीय मूल्यांकन कराया जाना है।


 उल्लेखनीय है कि कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने अपनी पदस्थापना से ही जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उन्नयन करने के निर्देश दिए हैं, जिसके पालन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला ने लगातार पिछले महीनो से जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को एनक्यूएएस अनुरूप प्रशिक्षण आयोजित कर तैयारी कराएं हैं। 


जिला सलाहकार श्री कृष्ण पुरी गोस्वामी के निगरानी में जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का एनक्यूएएस अनुरूप उन्नयन का कार्य चल रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनकबीरा का कार्य पूर्ण होने पर (एनक्यूएएस) मूल्यांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन किया गया। इस मूल्यांकन को कराने में डॉ आर एल सिदार बीएमओ सारंगढ़ ,श्री नंदलाल इजारदार डीपीएम, जिला लेखा प्रबंधक श्री मनोज साहू सहित जिला एवं विकास खंड स्तर पर कार्यरत विभिन्न शाखा जैसे चिरायु, कुष्ठ, टीबी, एड्स, नेत्र,एनआरसी, स्टोर इत्यादि शाखा, जिला सलाहकार कृष्ण पुरी गोस्वामी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनकबीरा के अधिकारियों, कर्मचारियों का मूल्यांकन में विशेष योगदान रहा।

0 Response to "प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनकबीरा का केंद्रीय टीम ने राष्ट्रीय मानक जांच किया"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article