महतारी वंदन योजना की राशि से वंचित हितग्राही महिला अपने बैंक खाते में डीबीटी इनेबल्ड कराएं

महतारी वंदन योजना की राशि से वंचित हितग्राही महिला अपने बैंक खाते में डीबीटी इनेबल्ड कराएं

 गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़/नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीएल) से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के हजारों हितग्राहियों के खाते में डीबीटी इनेबल्ड अर्थात डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांजैक्शन को अनुमति की सुविधा का फॉर्म भरा नहीं गया है जिसकी वजह से उनके खाते में डीबीटी भुगतान नहीं हो पा रहा है। 


राज्य सरकार के द्वारा महिलाओं के खाते में भेजे गए महतारी वंदन योजना की राशि बैंक खाते में डीबीटी इनेबल्ड की अनुमति नहीं होने (खाते का डीबीटी दरवाजा बंद) के कारण राशि खाते में जाने के लिए इंतजार में है। जिले के ऐसे हजारों महिलाएं, जिनके बैंक खाते में डीबीटी इनेबल्ड की अनुमति (एलाऊ) नहीं दिए हैं, वे अपने संबंधित बैंक में जाकर बैंक खाते में डीबीटी इनेबल्ड सुविधा को चालू करने के लिए बैंक प्रबंधक से मिलकर डीबीटी इनेबल्ड कराएं ताकि महतारी वंदन योजना की राशि प्रति माह ₹1000 खाते में आ सके। उल्लेखनीय है कि महतारी वंदन योजना अंतर्गत 21 वर्ष से अधिक आयु की विवाहित परित्यक्ता एवं तलाकशुदा महिलाओं को प्रति माह ₹1000 की राशि उनके बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से राशि का हस्तांतरण किया जाता है।

0 Response to "महतारी वंदन योजना की राशि से वंचित हितग्राही महिला अपने बैंक खाते में डीबीटी इनेबल्ड कराएं"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article