के.पी.विद्यालय एवं महाविद्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
आज के.पी. महाविद्यालय व के.पी. हायर सेकेण्डरी स्कूल बंधापाली में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा गाँधी जयंती तथा स्वच्छता की शपथ ,गोदग्राम बंधापाली में स्वच्छता ही सेवा जन जागरूकता रैली तथा गली मोहल्ले व शासकीय प्राथमिक शाला तथा
आगनबाढ़ी प्रांगण की साफ - सफाई की गई इस कार्यक्रम में एजुकेशनल ग्रुप के संचालक श्री पुरुषोत्तम लाल पटेल स्कूल हिंदी माध्यम के प्राचार्य श्री संतोष कुमार पटेल स्कूल अंग्रेजी माध्यम के प्राचार्य श्रीमती मंजुलता पटेल ,शिक्षकगण 98 स्वयंसेवक महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी सुनीता पटेल स्कूल के कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र पटेल तथा प्राध्यापकगण बबलू बारेठ , छवि साव,रुद्र निषाद, चित्र कुमार लहरे , कुंतुला प्रधान , कुंतुला साहू उपस्थित रहे।
0 Response to " के.पी.विद्यालय एवं महाविद्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान"
Post a Comment