महात्मा गांधी के मंदिर परिसर में जन्मदिन पर किए गए विभिन्न कार्यक्रम
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
*बापू के इस अनोखे मंदिर में हर सुबह-शाम होती है पूजा*
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 2 अक्टूबर 2024/जिले के ग्राम लाला घुरवा में देश का अनोखा मंदिर बना हुआ है जहां आज भी रोज सुबह-शाम बापू की पूजा होती है। ग्राम लाला धुरवा देश का मात्र ऐसा ग्राम है जहां एक दो नहीं बल्कि 70 बरस से भी अधिक समय से गांधीजी का मंदिर लोगों के आस्था और श्रद्धा का प्रमुख केन्द्र बना हुआ है। आजादी के दीवाने स्वतंत्रता सेनानी बोरा राम चौहान के द्वारा बापू का मंदिर बनवाया गया। देश का ऐसा शायद पहला मंदिर है, जहां सत्य और अहिंसा के पुजारी गांधीजी की पूजा होती है।
आजाद भारत में वर्ष 1957 में सारंगढ़ की पहली विधायक नान्हू दाई चौहान बोरा राम की पुत्री थी, जिन्होंने सारंगढ़ सीट से 1962 में दोबारा चुनी गई। बोरा राम के पुत्र अधिन दास एक स्कूल के हेडमास्टर थे, जिनके पुत्र भुनेश्वर चौहान की 04 पुत्रिया है जिनमें हीना जागृती चौहान और शकुन्तला चौहान आज आयुष्मान भारत योजनार्तगत हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाकर हितग्राहियों को निःशुल्क उपचार लाभ प्राप्त किये जाने में अपना निःस्वार्थ सहयोग कर रही है। 02 अक्टूबर को बोरा राम चौहान के परिवार जनों के द्वारा प्रतिवर्ष गांधीजी के जन्म दिवस को हर्षोउल्लास से मनाया जाता है। इस वर्ष भी ग्राम लाला धुरवा विशेष पूजा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रायगढ़ जिले के डॉ तिलेश कुमार दीवान आयुष्मान भारत जिला कार्यकम समन्वयक के द्वारा विशेष पहल करते हुए आयोजित कर शिविर में आने वाले हितग्राहियों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड पंजीयन करवाया गया। साथ ही गंगा नर्सिंग होम रायगढ़ और गंगा स्मार्ट के सौजन्य से डॉ बी.पी. पटेल के द्वारा दोपहर 01 बजे से शाम 04 बजे तक शिविर में आने वाले हितग्राहियों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच (बी.पी.. शुगर) किया गया। शिविर उपरांत केक काटकर गांधीजी का जन्म दिवस मनाया गया, जिसमें डॉ. तिलेश दीवान, डॉ.बी.पी. पटेल, सरपंच, सचिव, ग्रामीण जनों एवं शिविर में उपस्थित सभी ग्रामीणों को प्रसाद वितरण किया गया।
0 Response to "महात्मा गांधी के मंदिर परिसर में जन्मदिन पर किए गए विभिन्न कार्यक्रम"
Post a Comment