चौहान समाज ने स्व गोविंद राम चौहान के दशकर्म में पहुँचकर दी श्रधांजलि।
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
डोंगरीपाली/ रायगढ़ जिले के ग्राम डुमरमुडा के सारंगढ़ जिला पंचायत सी ई ओ हरिशंकर चौहान के चाचा गोविंद राम चौहान के दशकर्म कार्यक्रम में चौहान समाज के जिले एवं प्रदेश भर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने गृह ग्राम डुमरमुडा पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किये। समाज के प्रमुखों ने उनके याद में परिवार के गोपाल चौहान,धनुरजय , शुभम,सत्यम,गौरीशंकर, हरिशंकर चौहान, शिवशंकर, उमाशंकर, अशोक, विनोद,मट्टु लाल चौहान को एक पौधे भेंट कर जीवन मे किये गए कार्यो को याद करते हुए सांत्वना प्रदान किये। इस अवसर पर समाज के प्रमुख रोहित कुमार गुरुजी, महावीर चौहान, शिवकुमारी चौहान,पुनीतराम चौहान,राजेन्द्र चौहान, सुभाष चौहान, उजागर नन्द,रामाधार चौहान, गोपाल बाघे,मंहगू लाल चौहान, विषिकेशन चौहान,संकीर्तन नन्द, सुकलाल चौहान, भोगीलाल चौहान,के अलावा सैकड़ों समाजिक कार्यकर्ताओ ने श्रधांजलि अर्पित की है।
0 Response to "चौहान समाज ने स्व गोविंद राम चौहान के दशकर्म में पहुँचकर दी श्रधांजलि।"
Post a Comment