पीएम किसान सम्मान निधि अंतर्गत जिले के 69 हजार 517 कृषकों को मिला 14.95 करोड़ रुपए

पीएम किसान सम्मान निधि अंतर्गत जिले के 69 हजार 517 कृषकों को मिला 14.95 करोड़ रुपए


गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़/प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त की राशि कृषकों के खाते में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वाशिम, महाराष्ट्र से वेब कास्ट के माध्यम से कृषकों के खाते में शनिवार को हस्तांतरण किया गया। इस अवसर पर वृहद "किसान सम्मेलन" का आयोजन करते हुए इस दिवस को "पी.एम. किसान उत्सव दिवस" के रूप में मनाया गया। इस आयोजन हेतु कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के आदेश पर जिला, विकासखंड, सहकारी सोसायटी एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किसान सम्मलेन का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा, जिला बलौदाबाजार एवं कृषि विज्ञान केंद्र बोईरदादर, जिला रायगढ़ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के कृषको को संबंधित कृषि विज्ञान केंद्रों में भेजा गया। विकासखंडों में कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के सभाकक्ष में 30-30 कृषको को वेब कास्ट से जोड़ा गया। प्रत्येक सहकारी सोसायटी एवं प्रत्येक क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (वीएनओएस) द्वारा 25-25 कृषकों को उनके क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में इस कार्यक्रम का अवलोकन कराया गया।


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लाभान्वित कृषकों को प्रत्येक चार माह में खरीफ रबी एवं जायद फसल हेतु 2-2 हजार रूपये उन्नत बीज, दवा एवं खाद क्रय के लिए खाते में प्रदान की जाती है। इस बार जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के 69517 किसानों को 14.95 करोड़ रूपये उनके बैंक खातो में प्राप्त हुई है।इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा वेब कास्ट के माध्यम से कृषकों को संबोधित कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18 वीं किस्त डी.बी.टी. के द्वारा, देश के 9.4 करोड़ से अधिक लाभार्थी कृषकों को 20,000 करोड़ की धनराशि का ट्रांसफर, 1300 करोड़ रुपये से अधिक के कुल व्यवसाय के साथ पंजीकृत 9200 एफ.पी.ओ., साथ ही कृषि एवं पशुपालन से संबंधित योजना का प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया है।


विकासखंड वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय सारंगढ़ में आशुतोष श्रीवास्तव उप संचालक कृषि, पुलकित राम चन्द्रा, कृषक सदस्य, प्रबंधन समिति, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, अन्य जन प्रतिनिधि एवं कृषक शामिल हुए। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जगमोहन यादव क्षेत्र नवरंगपुर ग्राम अमझर में आयोजित "किसान सम्मेलन" कार्यक्रम का निरीक्षण उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा किया गया है। इस कार्यक्रम में पुलकितराम चन्द्रा एवं राम चरण पटेल सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं लाभार्थी कृषक शामिल हुए।

0 Response to "पीएम किसान सम्मान निधि अंतर्गत जिले के 69 हजार 517 कृषकों को मिला 14.95 करोड़ रुपए"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article