कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने ली समय सीमा की बैठक

कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने ली समय सीमा की बैठक

 


गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़/ कलेक्टर धर्मेश साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के कार्यों की प्रगति, सीएम जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन आदि के आवेदनों का समीक्षा समय सीमा की बैठक में किया। कलेक्टर ने बैठक में तहसीलदारों को कहा कि किसी भी नागरिक द्वारा राजस्व संबंधी नकल की मांग किया जाए तो शीघ्र प्रदान करें। इसी प्रकार धान खरीदी और बोनस राशि के बंटवारा संबंधी विवाद के लिए कलेक्टर ने अपेक्स बैंक के अधिकारियों को कहा कि धान खरीदी पंजीयन के दौरान किसी भूमि के संयुक्त खातादारों का संयुक्त बैंक खाता की मांग की जाए ताकि दो तीन भाई बहन के धान खरीदी और बोनस की राशि को कोई एक व्यक्ति बिना किसी दूसरे भाई बहन की सहमति और हस्ताक्षर के बिना राशि निकाल न सके। इसी प्रकार कलेक्टर ने रकबा, खसरा और किसान की एंट्री में सावधानी रखने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान का रकबा, खसरा और किसान सही होना चाहिए। किसी प्रकार की गलत एंट्री नही होनी चाहिए। राशन कार्ड के ईकेवाईसी में राज्य में दूसरे स्थान मिलने पर खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह को कलेक्टर ने बधाई दी और सभी सीएमओ को भी संबोधित करते हुए कहा कि गांव और शहर में निरंतर ऐसे वंचित राशन कार्ड धारियों को चिन्हित कर ईकेवाईसी पूरा करें। जिला दंडाधिकारी धर्मेश साहू ने एसडीएम बिलाईगढ़ को पीडीएस दुकान के संचालक द्वारा गबन किए गए राशि के कुर्की कार्यवाही में चल संपत्ति बैंक खाता की राशि और दुकान आदि को सील करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजस्व कार्यों विवादित-अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन, गिरदावरी, पटवारियों के बस्ता जांच, त्रुटि सुधार, कुर्की, नजूल, लंबित प्रकरण, डिजिटल सर्वे, जिला स्तरीय शिविर के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की।  

 बैठक में संयुक्त कलेक्टर एस.के. टंडन, एसडीएम द्वय प्रखर चन्द्राकर, डॉ. स्निग्धा तिवारी, परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान, डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू, डॉ. वर्षा बंसल, सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला, कार्यपालन अभियंता विद्युत नरेन्द्र नायक, जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद पटेल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी बृजेन्द्र ठाकुर, उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी, खनि अधिकारी एच.डी. भारद्वाज, आबकारी अधिकारी सोनल नेताम, सहायक आयुक्त आदिवासी आशीष बनर्जी, मार्कफेड अधिकारी मनोज यादव सहित तहसीलदारगण, सीईओ, सीएमओ, विभिन्न विभागों के एसडीओ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

0 Response to "कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने ली समय सीमा की बैठक"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article