शिक्षा के स्तर परखने डीईओ पटेल पहुंचे जिले के अंतिम छोर के स्कूल सांकरा

शिक्षा के स्तर परखने डीईओ पटेल पहुंचे जिले के अंतिम छोर के स्कूल सांकरा


 गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़

सारंगढ़ - बिलाईगढ़/कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देशानुसार जिले मे शिक्षा के प्रभावी क्रियान्वयन गुणवत्तपूर्ण शिक्षा ,समय पर विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्तिथि सुनिश्चित करने और शिक्षा विभाग केद्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद बच्चों को समय सीमा पर मिले इसके लिए डीईओ लक्ष्मी प्रसाद पटेल के द्वारा लगातार जमीनी स्तर पर मॉनिटरिंग और विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के इस अनुक्रम मे शनिवार को प्रातः कालीन विद्यालय के अंतर्गत जब डीईओ पटेल शिक्षा के स्तर और विभागीय योजनाओं की जानकारी से रूबरू होने जिले के अंतिम छोर और ओडिशा सीमा से लगे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा पहुंचे। उन्होंने विद्यालय परिसर और अध्यापन कक्षों के साथ प्रायोगिक कक्ष का निरीक्षण करते हुए भौतिकी,रसायन और जीवविज्ञान मे अब तक कराए गए प्रायोगिक कार्य की जानकारी ली। प्रयोगशाला की अव्यवस्था और विधिवत विषयगत प्रायोगिक कार्य नहीं कराए जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी फटकार लगाते हुए प्राचार्य को तत्काल व्यवस्था सुधारने हेतु निर्देशित किया। विद्यालय के विभिन्न अभिलेखों मे आवश्यक जानकारियां एंट्री नही होने पर प्राचार्य को अविलंब अभिलेख संधारण हेतु निर्देशित किया गया। डीईओ पटेल ने प्राचार्य और शिक्षकों से कहा कि बच्चों की लंबी अनुपस्थिति पर तुरंत पालकों से संपर्क कर बच्चों की कक्षा मे शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें।


जिला शिक्षा अधिकारी पटेल ने प्राचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए। सीमित संसाधनों का सदुपयोग करते हुए बच्चों के समग्र विकास के लिए आपसी सहयोग एवम समन्वय से मिलकर कार्य करें। उन्होंने प्राचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों मे सबकी सहभागिता सुनिश्चित करें और आगामी बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का हरसंभव प्रयास करें। डीईओ पटेल ने महिला शिक्षिकाओं की बात को गंभीरता से सुना और प्राचार्य को निर्देशित किया कि सभी शिक्षकों के साथ समान व्यवहार करें। किसी के साथ भी पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाये जाने की बात संज्ञान में आने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। डीईओ पटेल ने शनिवार को बरमकेला विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूलों बोइरडीह, अमेरी, बड़े नवापारा, देवगांव और बार का आकस्मिक निरीक्षण करते वहां के प्राचार्यों को बच्चों की लंबी अनुपस्थिति, शिक्षकों का समय पर स्कूल नहीं आना और विद्यालय के विभिन्न अभिलेखों का नियमित अपडेट नहीं करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी फटकार लगाया गया और तत्काल व्यवस्था को दुरुस्त करने निर्देशित किया गया। इन विद्यालयों में समय पर नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने को आदेशित किया गया। उन्होंने सभी प्राचार्यों एवम शिक्षकों से दो टूक कहा कि विद्यालय में शिक्षकों की अनुपस्थिति प्राचार्यों की घोर लापरवाही और कर्तव्य के प्रति उदासीनता का परिचायक है। समय रहते सारी अव्यवस्थाएं को दुरस्त कर ले नही तो कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए तैयार रहें।


*डीईओ ने बीईओ, बीआरसीसी और संकुल प्राचार्यो समन्वयकों के साथ बैठक ली*


 जिला शिक्षा अधिकारी पटेल ने जिले के विभिन्न स्कूलों के आकस्मिक निरीक्षण के बाद दोपहर में बीईओ, बीआरसीसी और संकुल प्राचार्यो समन्वयकों के साथ मैराथन बैठक ली। उन्होंने समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला में शिक्षा व्यवस्था को एक नया आयाम देने के लिए इस बार सभी स्कूलों का शिक्षा के विविध बीस महत्वपूर्ण बिंदुओं पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर शिक्षकों और स्कूलों का आंकलन एवम ग्रेडिंग किया जाएगा। सभी बीस महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दौ सौ अंक निर्धारित है। सभी विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विकासखंड के दस संकुलों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। डीईओ पटेल ने विभिन्न विभागीय योजनाओं की जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा कि विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ जरूरतमंद बच्चों को समयनुसार मिले इसको सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी प्राचार्यों और संकुल समन्वयकों को निर्देशित करते हुए कहा कि वरिष्ठ कार्यालय से चाही गई जानकारियों को प्राथमिकता देते हुए समय सीमा में उपलब्ध कराए। विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पर कहा कि संकुल अंतर्गत आने वाले अतिशेष शिक्षकों को अध्यापन के लिए व्यवस्था करें। ऐसे विद्यालय जहां कम दर्ज संख्या है और शिक्षक संख्या अधिक है वहा के शिक्षकों को विशेष आवश्यकता वाले स्कूलों में भेजे।मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत लाभान्वितों की संख्या को नियमित ऑनलाइन एंट्री करे और मेनू के आधार पर बच्चों को पौष्टिक एवम गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले इस बात को सुनिश्चित करें। आयुष्मान योजना,जाति प्रमाण पत्र,छात्रवृत्ति इंस्पायर्ड अवार्ड और नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की पंजीयन शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें।

0 Response to "शिक्षा के स्तर परखने डीईओ पटेल पहुंचे जिले के अंतिम छोर के स्कूल सांकरा"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article