घौठला बड़े में समूह के महिलाओं ने नशा मुक्ति अभियान चलाया
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ क्षेत्र के ग्राम घौठला बड़े में स्व सहायता समूह के महिलाओं एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति अभियान को लेकर गांव में रैली निकाला।
जहां पर गांव की बहुत सी महिलाएं इस रैली में शामिल होकर नशा पान न करने एवं गांव क्षेत्र के घर-घर में बन रहे शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की आवाज को लेकर जोरों से रैली निकाली।महिलाओं के साथ पुरुषों ने एवं स्कूल के शिक्षकों ने भी रैली में भाग लेकर अपना योगदान दिया।
0 Response to "घौठला बड़े में समूह के महिलाओं ने नशा मुक्ति अभियान चलाया "
Post a Comment