स्कूलों में 23 सितम्बर को होगा निशुल्क आयुष्मान पंजीयन शिविर
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
सारंगढ़ बिलाईगढ़/ सारंगढ़ के मोना मॉडर्न, स्वामी आत्मानंद और नजदीक ग्राम छिंद के आदर्श ज्योति कलश स्कूल व स्वामी आत्मानंद तथा बरमकेला ब्लॉक के ग्राम लेंध्रा के सरस्वती शिशु मंदिर सहित जिले के स्कूलों में 23 सितम्बर को निशुल्क आयुष्मान पंजीयन महाअभियान शिविर आयोजित किया जाएगा। बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम मौहाडीह, बिलासपुर, बम्हनपुरी, बोडाडीह, सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम गोडा, टिमरलगा, घौठला छोटे, दहिदा, बरमकेला ब्लॉक के ग्राम अमोदा, सांकरा, बोंदा, कोकबहाल के शासकीय स्कूल में निशुल्क आयुष्मान शिविर का आयोजन किया जाएगा। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड का नंबर और आधार कार्ड और आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर की जरूरत होती है इसलिए स्कूली बच्चे और नागरिकगण, जब भी आयुष्मान कार्ड बनाने जाएं तो राशन कार्ड का नंबर और आधार कार्ड और ओटीपी के लिए आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर जरूर रखें।
0 Response to "स्कूलों में 23 सितम्बर को होगा निशुल्क आयुष्मान पंजीयन शिविर"
Post a Comment