अंडर 19 हैमर थ्रो में पायल ने दिलाया सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले को गोल्ड मेडल
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कपरतुंगा से 24 वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में तीन विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमे पायल सारथी कक्षा 12 वीं ग्राम भांटाकोना ने अंडर 19 हैमर थ्रो खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल की और राष्ट्रीय स्तर खेल के लिए चयनित हुई । साथ ही कपरतुंगा विद्यालय के विकास बरिहा कक्षा 9 वीं और गोपाल कृष्ण कक्षा 12 वीं ने भी तवा फेक में बेहेतरीन प्रदर्शन किया। खेल में विद्यार्थियों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कोच मोरध्वज साहू ,सह कोच यादराम पटेल प्राचार्य रविशंकर पटेल, व्याख्याता चैतन पटेल, कुशल पटेल व सभी शिक्षकों ने इन बच्चों के कामयाबी पर हर्ष जताते हुए स्कूल और अंचल को गौरवान्वित होने की बात कही।
0 Response to "अंडर 19 हैमर थ्रो में पायल ने दिलाया सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले को गोल्ड मेडल "
Post a Comment