वाट्सअप में आये "पीएम किसान डॉट एपीके" को ओपन करने से होगी ठगी

वाट्सअप में आये "पीएम किसान डॉट एपीके" को ओपन करने से होगी ठगी

 


गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़

*प्ले स्टोर में सही एप्प है पीएमकिसान जीओआई*


सारंगढ़-बिलाईगढ़, 25 जुलाई 2024/वाट्सअप में पीएम किसान के नाम से ठगी करने वाला लोगों को वाट्सअप में लिंक भेजने लगा है जिससे वह ठगी कर सके। रोज-रोज ठगों ने मोबाइल से ठगने के नये पैतरा अजमाकर समाज के सभी वर्गों, किसानों, महिलाओं, बच्चों सभी को परेशान कर रखा है। ताजा मामला ‘‘पीएम किशान’ डॉट एपीके का है। अनजान व्यक्ति द्वारा किसी भी मोबाइल धारक के व्हाटसअप में पीएम किसान (PM KISHAN.apk) को खोलने पर चेतावनी है कि यह एप्लीकेशन फाइल मोबाइल के डाटा के लिए असुरक्षित है। इस फाइल को खोलने या इंस्टाल करने से पूर्व भेजने वाले पर विश्वास होना चाहिए। यह विभिन्न मीडिया ग्रुप में और ठग के द्वारा शेयर किया जा रहा है। एडमिन के द्वारा किसी भी ग्रुप में ऐसे व्यक्ति को चिन्हांकित कर भी हटाया जा सकता है ताकि इनके झांसे में आकर किसी भावी भविष्य में जरूरी कार्यों के लिए रखे उनके बैंक खाता में जमा राशि की सुरक्षा की जा सके। 


*सावधानी*


किसी भी एप्प यदि मोबाइल में दिखता है तो सबसे पहले प्ले स्टोर में उस एप्प को जांच करें और देखें कि मोबाइल में आए इस एप्प और प्ले स्टोर के एप्प में अंग्रेजी के अक्षरों में क्या अन्तर है जैसे इस फर्जी पीएम किसान में PM KISHAN है (पीएम स्पेस किशान) जबकि प्ले स्टोर में पीएमकिसान जीओआई PMKISAN GoI है। इस प्रकार सूक्ष्म एक अक्षर, स्पेस, डॉट आदि से ठगी करने वाले टेक्निकल शातिर ठगों के झांसे में लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं।

0 Response to "वाट्सअप में आये "पीएम किसान डॉट एपीके" को ओपन करने से होगी ठगी"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article