ठेकेदार सड़क की सीमा को छोड़कर कार्य करें: कलेक्टर धर्मेश साहू

ठेकेदार सड़क की सीमा को छोड़कर कार्य करें: कलेक्टर धर्मेश साहू


गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़

*अपराध का झूठी वीडियो नहीं बनाएं : युवाओं को कलेक्टर की समझाइश* 


*कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा की बैठक ली*


सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 जुलाई 2024/कलेक्टर धर्मेश साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा की बैठक ली। डीजे पर कार्यवाही के संबंध में बैठक में चर्चा हुई। बैठक में कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी ठेकेदारों के साथ विद्युत, पीडब्ल्यूडी, नेशनल हाईवे के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करें और ठेकेदारों को समझाएं कि सड़क के निर्धारित सड़क की सीमा को छोड़कर जल जीवन मिशन की पाईप लाइन बिछाने का कार्य करें। इसी प्रकार विद्युत अधिकारी भी निर्धारित सड़क की सीमा को छोड़कर विद्युत खंभा स्थापित करें। कलेक्टर ने बैठक में हरदी से दानसरा तक सड़क चौड़ीकरण करने सहित दुर्घटनाजन्य ब्लॉक स्पॉट कुधरी, टुंडरी, कनकबीरा, खम्हरिया आदि के पास दिशासूचक और आवश्यक निर्माण कार्य करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।  

बैठक में कलेक्टर ने जिले के पशुपालकों को कहा कि वे अपने गाय, बछड़े आदि का देखभाल अच्छे से अपने घरों में करें, खुला न छोड़ें और सड़क पर बिल्कुल भी नहीं बैठे इस बात का ध्यान रखें और घर पर व्यवस्था करें। कलेक्टर ने इसकी रोकथाम की रूपरेखा तैयार की है, जिसके लिए बुनियादी तौर पर पशु चिकित्सा विभाग को गाय बछड़े को पशुपालक के नाम की टैगिंग की जाएगी। यदि गाय सड़क पर मिले तब उसे पंचायत और नगरीय निकाय विभाग द्वारा धरपकड़ कर संबंधित पशुपालक से जुर्माना वसूला जाएगा, उस जुर्माना राशि से पशुओं को देखभाल के लिए चारा पानी की व्यवस्था की जाएगी। यदि कांजी हाउस से पशुपालक गाय बछड़े को घर नहीं ले जाते तो उनके विरूद्ध कुर्की जैसे कार्यवाही की जाएगी। 

 कलेक्टर ने युवाओं को समझाइश दिए हैं कि वे जिले की शांति व्यवस्था को तोड़ने और अपराध चोरी, डकैती, अपहरण, लूट जैसे वारदात का झूठी वीडियो बनाकर मोबाइल से अपलोड नहीं करें। यदि युवाओं द्वारा ऐसा किया जाता है तो उसके विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों ऐसी झूठी वीडियो सारंगढ़ में बनाई गई थी, उन युवकों के विरूद्ध कलेक्टर ने कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम और पुलिस अधिकारी को दिए। बैठक में परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, एएसपी कमलेश्वर चंदेल, एसडीएम डॉ. स्निग्धा तिवारी, अनिकेत साहू, डिप्टी कलेक्टर डॉ वर्षा बंसल, डीएसपी अविनाश मिश्रा, एसडीओपी विजय ठाकुर, नेशनल हाईवे रायगढ़ के एसडीओ एम.के. गुप्ता, सब इंजीनियर रितेश कश्यप, एसडीओ वन, सीईओ, सीएमओ सहित पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

0 Response to "ठेकेदार सड़क की सीमा को छोड़कर कार्य करें: कलेक्टर धर्मेश साहू"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article