सांसद रूपकुमारी चौधरी की चेम्बर अध्यक्ष रतन शर्मा से हुई सौजन्य मुलाकात
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।बरमकेला
*गुलदस्ता भेंटकर चेम्बर के पदाधिकारियों ने किया स्वागत*
*चेम्बर के कार्यों की सांसद ने की सराहना*
बरमकेला।महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी अपने बरमकेला क्षेत्र के प्रवास के दौरान चेम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष एवं समाजसेवी रतन शर्मा से शर्मा क्लाथ स्टोर में सौजन्य मुलाकात की।इस दौरान श्री रतन शर्मा,पूर्व मण्डल अध्यक्ष मोहन नायक एवं चेम्बर ऑफ़ कामर्स के पदाधिकारियों ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया और लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत की बधाई दी।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महासमुन्द जिले के प्रभारी रहे जगन्नाथ पाणिग्राही,सांसद के सहयोगी ओम प्रकाश चौधरी भी श्रीमती चौधरी के साथ मौजूद रहे।श्री पाणिग्राही ने अन्य पदाधिकारियों से सांसद का परिचय कराया।
इस मुलाकात के दौरान चेम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष रतन शर्मा ने बरमकेला इकॉई द्वारा समय समय पर जनहित के किये गए कार्यों एवं उपलब्धियों से सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी को अवगत कराया।जिसे जानकर किये गए कार्यों की सांसद श्रीमती चौधरी ने सराहना करते हुए आगे भी इस तरह समाज एवं जनहित के कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।साथ ही साथ सतत सम्पर्क में रहने की बात कही।
सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी की ब्यक्तित्व एवं उनकी ब्यवहारिक प्रतिभा से चेम्बर ऑफ़ कामर्स के सभी पदाधिकारी बेहद प्रभावित हुए।
गौर तलब है कि चेम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष रतन शर्मा ने सामाजिक सेवा के माध्यम से पूरे प्रदेश में एक अलग पहचान बनायी है।यही कारण है कि समय समय पर जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उनके कार्यों की सराहना करते रहे हैं।इस सम्बन्ध में श्री रतन शर्मा ने कहा कि महासमुन्द सांसद की सराहना एवं प्रेरणा पाकर हम और अधिक उत्साहित एवं गौरान्वित हुए हैं।
0 Response to "सांसद रूपकुमारी चौधरी की चेम्बर अध्यक्ष रतन शर्मा से हुई सौजन्य मुलाकात"
Post a Comment