महिला दर्जी (सिलाई) का 29 से एवं ब्यूटीपार्लर का 30 जुलाई से निःशुल्क प्रशिक्षण

महिला दर्जी (सिलाई) का 29 से एवं ब्यूटीपार्लर का 30 जुलाई से निःशुल्क प्रशिक्षण

 गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़

 *रायगढ़ में आयोजित दोनों कोर्स में माहभर प्रशिक्षण,आवास और भोजन पूर्णतः निशुल्क*


सारंगढ़ बिलाईगढ़, 26 जुलाई 2024/रायगढ़ एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्रामीणों के लिए भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) रायगढ़ में एक माह का दो कोर्स महिला दर्जी (सिलाई) प्रशिक्षण 29 जुलाई 2024 से एवं ब्यूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण 30 जुलाई 2024 से आयोजित की जा रही हैं। प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिये इस मोबाइल नम्बर पर 7974942078, 865691978, 7999984982 संपर्क कर और दस्तावेज वाट्सअप करके पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान रहना,खाना एवं सीखना पूर्णतः निःशुल्क हैं। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये 35-35 सीट निर्धारित हैं। 


एसबीआई आरसेटी रायगढ़ के सीनियर समन्वयक श्रवण श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी अनुसार इस प्रशिक्षण के लिये रायगढ़ एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के शिक्षित बेरोजगार युवती एवं महिला को प्रशिक्षण दिया जाना हैं। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष एवं कम से कम 08 वीं पास होना अनिवार्य हैं। प्रशिक्षाणार्थी अपने साथ अंकसूची, आधार कार्ड, गरीबी रेखा राशन कार्ड, रोजगार गारंटी जॉब कार्ड,बैंक पासबुक एवं 05 रंगीन पासपोर्ट साईज का फोटो लेकर भारतीय स्टेट बैंक गामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान टी.वी. टॉवर रोड़ क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र के पीछे छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ में पंजीयन करा सकते हैं। विशेष रोजगार गारंटी के तहत् एक वित्तीय वर्ष में 100 दिन कार्य किया हैं, तो उसे रोजगार गारंटी के तहत् प्रति दिवस 221 रुपए की दर से भत्ता भी प्रदान किया जायेगा। प्रमाणित प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाता हैं। प्रशिक्षण अवधि में खाना, रुकना एवं सीखना पूर्णतः निःशुल्क रहेगी। प्रशिक्षण पश्चात् प्रमाण पत्र दिया जायेगा।व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु बैंक से ऋण भी उपलब्ध कराया जाता हैं।

0 Response to "महिला दर्जी (सिलाई) का 29 से एवं ब्यूटीपार्लर का 30 जुलाई से निःशुल्क प्रशिक्षण"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article