इन स्थानों में 27 जुलाई को आधार, आयुष्मान, श्रम और पीएम विश्वकर्मा का पंजीयन शिविर होगा
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 26 जुलाई 2024/ जिले में 27 जुलाई शनिवार को आधार कार्ड अपडेट, आयुष्मान, श्रम और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का पंजीयन शिविर जिला स्तर पर गांव गायदरहा और नवापारा में होगा। सारंगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कलमी, पासीद, जसरा, बोइरडीह, परसकोल, सारंगढ़ के वार्ड 11 में और बरमकेला ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बड़े नवापारा, खैरगढ़ी, डूमरसिंहा, संडा, खरवानी वार्ड 5, साल्हेओना, डोंगरीपाली, गौरडीह, रिसोरा, संडा, पोरथ में शिविर आयोजित होगा। इसी प्रकार बिलाईगढ़ क्षेत्र के ग्राम बांसउरकुली, जामनार, टुंडरी, कोरकोटी, मुड़पार, परसाडीह, धोबनी, मलुहा, जमगहन और अमोदी में शिविर आयोजित होगा। इन सभी कार्यों के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान हितग्राहियों से किया जाएगा।
0 Response to "इन स्थानों में 27 जुलाई को आधार, आयुष्मान, श्रम और पीएम विश्वकर्मा का पंजीयन शिविर होगा"
Post a Comment