बिरनीपाली में 17 जुलाई को होगा राजस्व शिविर
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 16 जुलाई 2024/ सारंगढ़ राजस्व अनुविभाग अंतर्गत बरमकेला तहसील के ग्राम पंचायत बिरनीपाली में 17 जुलाई 2024 को राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें ग्राम झाल, लिमपाली, बनवासपाली, सेमरापाली, जिरापाली, जामदलखा, पतेरापाली, बिर्नीपाली, परधियापाली, भालुपानी, खैरट, सहजबहाल, भराली, गौरडीह, परसकोल और रंगाडीह के नागरिक, विद्यार्थी और किसान राजस्व शिविर में उपस्थित पंचायत सचिव, पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार, एसडीएम के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही कोटवार शिविर के दिन की सूचना मुनादी के माध्यम से गांवों में देंगे। राजस्व कार्यों जैसे बी-1 नकल, खसरा, फौती नामांतरण, खाता विभाजन, डायवर्सन, सीमांकन, बटांकन, अभिलेख शुद्धता, भूअर्जन, प्राकृतिक आपदा आदि के सभी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। मैदानी कार्य जिसमें संबंधित किसान के खेतों में जाकर नाप-जोख करना होगा उनको छोड़कर अन्य सभी कार्य जैसे खसरा शुद्धिकरण, आय, जाति, निवास, केसीसी फार्म, डिजिटल सिग्नेचर आदि कार्य में पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार से संबंधित सभी कार्य शिविर में ही संपन्न होगा।
0 Response to "बिरनीपाली में 17 जुलाई को होगा राजस्व शिविर"
Post a Comment