विश्व पर्यावरण दिवस पर एसडीएम श्री वासु जैन ने किया पौधरोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर एसडीएम श्री वासु जैन ने किया पौधरोपण


गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़

सारंगढ़ बिलाईगढ़/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सारंगढ़ के स्कूल परिसर में दिशा बहुउद्देशीय सेवा समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री वासु जैन ने विद्यार्थियों के साथ अशोक का पौधा लगाकर पानी सिंचाई किया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएएस श्री वासु जैन अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस. एन. भगत, प्राचार्य श्री सुदीप्त प्रधान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्री वासु जैन ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को कहा कि वृक्षारोपण के सहयोग से अपने वातावरण को सुधारा जा सकता है। वर्तमान में तापमान 45 से 47 डिग्री हो चुका है जो आने वाले समय में वृक्षारोपण न करने पर और भी बढ़ सकता है जिसे हमें सुधारने की आवश्यकता है। तापमान को अनुकूलित बनाए रखने के लिए वृक्ष लगाना अति आवश्यक है। इसे हम सभी को समझना जरूरी है ताकि आने वाले पीढ़ी सुरक्षित जीवन जी सके। डीईओ श्री भगत ने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि प्रत्येक वर्ष एक पौधा जरूर लगाए ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे। कार्यक्रम में मार्गदर्शन फिजिकल एकेडमी के संचालक श्री इन्द्रजीत मनहर एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किए। विशेष सहयोगी के रूप में आराधना रूरल हेल्पेज फाउंडेशन ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्री आर बी तिवारी, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया। श्री तिवारी ने कहा कि कोरोना के समय ऑक्सीजन ही जीवन को बचाए रखा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवको ने भी सहयोग किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए दिशा बहुउद्देशीय सेवा समिति के अध्यक्ष श्री शिव कुमार जांगड़े ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री राजकुमार जांगड़े ने अतिथियों का आभार व्यक्त कि

या।

0 Response to "विश्व पर्यावरण दिवस पर एसडीएम श्री वासु जैन ने किया पौधरोपण"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article