जंगलों में घूमने के बजाय अब हाथियों का दल गांवो में घूमने लगे, पहली दफा गांव में हाथियों की दस्तक से ग्रामीणों में है दहशत  जंगली हाथियों के दल को मजाक समझ,पेड़ के नीचे शांत खड़े हाथियों के दल को देखने के लिए उमड़ रही थी पुरुष एवं महिलाओं के साथ बच्चों की भीड़ और करने लगे शोरगुल  हाथियों के दल के साथ दौड़ दौड़ कर बना रहे थे वीडियो,वन विभाग की समझाइश के बाद भी नहीं माने लोग

जंगलों में घूमने के बजाय अब हाथियों का दल गांवो में घूमने लगे, पहली दफा गांव में हाथियों की दस्तक से ग्रामीणों में है दहशत जंगली हाथियों के दल को मजाक समझ,पेड़ के नीचे शांत खड़े हाथियों के दल को देखने के लिए उमड़ रही थी पुरुष एवं महिलाओं के साथ बच्चों की भीड़ और करने लगे शोरगुल हाथियों के दल के साथ दौड़ दौड़ कर बना रहे थे वीडियो,वन विभाग की समझाइश के बाद भी नहीं माने लोग



 गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़


गोमार्डा अभयारण्य में हाथियों का दल तो विचरण करता ही रहता है पर पहली बार गांव के नजदीक सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्राम फरसवानी में मंगलवार को सुबह से ही किसान के खेत में हाथियों का एक बड़ा दल देखा गया।जिसमे एक नन्हा शावक भी शामिल था। सुबह से ही वन अमला एवं प्रशासन की टीम पहुंचकर आमजन को भीड़ न करने एवं शांति बनाकर हाथियों के मार्ग को छोड़ने के लिए समझाइस की जा रही थी।पर आमजन की भीड़ बहुत अधिक होने से हाथियों का झुंड पूरी तरह से नर्वस होकर बंधापाली सब स्टेशन से गुजरकर दानसरा बरमकेला के मुख्य मार्ग को पार कर माधोपाली लात नाला में पानी पीते दिखाई दिए।क्षेत्र में अचानक हाथियों के दल को देखकर आसपास के गांव माधोपाली,बंधापाली,फर्सवानी, बोइरडीह,बघनपुर,मल्दा एवं आसपास के गावों में भय व्याप्त है। ग्रामीण वृंदा पटेल,नंदलाल पटेल ने बताया कि गोमार्डा के जंगल एवं क्षेत्र के गावों में तो हाथियों के होने की खबर समय समय पर मिलती रहती है पर यह पहली बार हुआ है की जंगल के हाथियों का दल जिसमें लगभग 24 से 25 हाथी हैं।वो गांव के एकदम नजदीक आ गए हैं। खेतों पर फसलो को रौंदा भी है।हाथियों के दल को इतने नजदीक देखकर आसपास के गावों में भय का माहौल है।



5 घंटे तक बाधित रहा बिजली आपूर्ति 


क्षेत्र में हाथियों के दल के आगमन से फीडर से बिजली की कटौती सुबह 7 बजे से कर दी गई है। जिससे बिजली के चपेट में आकर दल के किसी हाथी को कोई जान माल का कोई नुकसान न हो और सुरक्षित अभ्यारण में हाथियों का दल प्रवेश कर सके। पर सुबह से अचानक बंद हो जाने के बाद 5 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल होने से ग्रामीणों को कई प्रकार की परेशानियों से जूझना पड़ा। 


जंगली हाथियों को देखने के लिए उमड़ते दिखी भीड़ 


जंगल से  आए जंगली हाथियों के दल को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही थी।10 किलोमीटर दूर से आस पास गांव के लोग पेड़ के नीचे आराम कर रहे हाथियों के दल को देखने के लिए भीड़ लगाते दिखाई दिए।वन गार्ड के लगातार समझाइस के बाद भी लोग सुनने और मानने को तैयार नहीं हो रहे थे। 


35 की संख्या में हम विभागीय अधिकारी ,कर्मचारियों एवं हाथी मित्र दल के साथ हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी की जा रही है। 25 की संख्या में हाथियों का दल स्वतंत्र विचरण कर रहे हैं।अभी फिलहाल बंधापाली के स्टाप डेम में है। कुछ गांव में फसल नुकसान की बात सामने आई है। उसका आकलन कर मुआवजा प्रभावितों को दिया जाएगा। हाथियों के दल से सतर्कता के मद्देनजर  गांव गांव में मुनादी एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

एस के अजय रेंजर वन विभाग सारंगढ़

0 Response to "जंगलों में घूमने के बजाय अब हाथियों का दल गांवो में घूमने लगे, पहली दफा गांव में हाथियों की दस्तक से ग्रामीणों में है दहशत जंगली हाथियों के दल को मजाक समझ,पेड़ के नीचे शांत खड़े हाथियों के दल को देखने के लिए उमड़ रही थी पुरुष एवं महिलाओं के साथ बच्चों की भीड़ और करने लगे शोरगुल हाथियों के दल के साथ दौड़ दौड़ कर बना रहे थे वीडियो,वन विभाग की समझाइश के बाद भी नहीं माने लोग"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article