खरवानी बड़े में मां काली की संध्या आरती में शामिल हुए जिले के नोडल अधिकारी एवं उनकी धर्मपत्नी
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
सारंगढ़ चैत्र नवरात्रि में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के जिला नोडल अधिकारी श्री हरि शंकर चौहान एवं उसके धर्मपत्नी आरती के लिए शाम 6:30 बजे ओडीएफ ग्राम पंचायत खरवानी बड़े पहुंचे एवं आरती में शामिल हुए तथा मां काली की पूजन वंदन कर ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए एकता और भाईचारे के साथ मां की पूजा अर्चना का संदेश दिए जिला नोडल अधिकारी श्री चौहान की उपस्थिति से ग्रामीण जनों में काफी उत्साह देखा गया समिति के सदस्यों द्वारा जिला नोडल अधिकारी श्री चौहान को पुष्प गुच्छ से स्वागत कर बहुत ही प्रसन्न हुए, इस अवसर पर शिव कुमार बरिहा,बजरंग प्रसाद चौहान,मुरारी चौहान, खेम नाथ पटेल, मनहरण सिदार, सम्मे लाल साव कुलदीप पटेल रामरतन सिदार,सुरेश चौहान,गोपेशपटेल, एवम काली मंदिर समिति के सदस्यों के साथ सभी ग्रामीण जन उपस्थित रहे हरिशंकर चौहान हमेशा साफ सफाई को लेकर आम नागरिकों का ध्यान आकर्षित करते रहते हैं एवं स्वयं साफ सफाई के लिए प्रत्येक रविवार को समय निकालकर कहीं ना कहीं पहुंच ही जाते हैं
0 Response to "खरवानी बड़े में मां काली की संध्या आरती में शामिल हुए जिले के नोडल अधिकारी एवं उनकी धर्मपत्नी "
Post a Comment