समितियों से रासायनिक खाद का शीघ्र उठाव करे किसान: कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी

समितियों से रासायनिक खाद का शीघ्र उठाव करे किसान: कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी

वितरण प्रणाली अनुसार किसान जितनी जल्दी खाद का उठाव करेंगे, वैसे ही खाद शासन को आवंटित होगी


सारंगढ़ बिलाईगढ़/ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे सहकारी समितियों से रासायनिक खाद का शीघ्र उठाव करें ताकि रासायनिक खाद सामान्य स्थिति में मिलती रहे। ई-केवायसी प्रणाली से रासायनिक खाद का उठाव होने से केन्द्र सरकार की वेबसाइट में वितरण की स्थिति के आधार पर रासायनिक खाद भेजी जाती है। अतः किसान जितनी जल्दी रासायनिक खाद सहकारी समितियों से उठाव करेंगे, उतनी ही शीघ्रता से रासायनिक खाद शासन से प्राप्त होती है। कृषि और सहकारिता विभाग द्वारा केन्द्र और राज्य सरकार को रासायनिक खाद के लिए की गई मांग की पूर्ति, वितरण के आधार पर तय की जाती है।
जिले में खरीफ फसल के मद्देनजर किसानों को उपलब्ध कराने के लिए सहकारी समितियों में रासायनिक खाद का भंडारण किया गया है। रासायनिक खाद सहकारी समिति में और डबल लॉक केन्द्र में कुल यूरिया 8747.945 मीटिरक टन, सुपर फॉस्फेट 2789.550 मीटिरक टन, डीएपी 6849 मीटरिक टन, म्यूरेट ऑफ पोटाश 537.300 मीटरिक टन, एनपीके (12ः32ः16) का 240.350 मीटरिक टन उपलब्ध है। वर्ष 2023-24 के खरीफ फसल के प्रस्तावित लक्ष्य 18 हजार मीटरिट टन के विरूद्ध सहकारी समितियों में डबल लॉक केन्द्र को मिलाकर कुल रासायनिक खाद 19 हजार 164.145 मीटरिक टन का भंडारण किया गया है। वर्तमान में सहकारी समितियों द्वारा यूरिया 5612.605 मीटिरक टन, सुपर फॉस्फेट 1327.550 मीटिरक टन, डीएपी 3380 मीटरिक टन, म्यूरेट ऑफ पोटाश 220.250 मीटरिक टन, एनपीके (12ः32ः16) का 114.650 मीटरिक टन का वितरण को मिलाकर कुल 10 हजार 655.055 मीटरिट टन रासायनिक खाद का वितरण किया गया है। रासायनिक खाद डबल लॉक में लगभग 2 हजार 741 मीटरिक टन शेष है, वहीं सहकारी समितियों में लगभग 5 हजार 768.090 मीटरिक टन शेष है।
निजी क्षेत्र में रासायनिक खाद का भंडारण

जिले के निजी क्षेत्र में रासायनिक खाद का भंडारण यूरिया 2400 मीटिरक टन, सुपर फॉस्फेट 1450 मीटिरक टन, डीएपी 700 मीटरिक टन, म्यूरेट ऑफ पोटाश 120 मीटरिक टन, एनपीके (12ः32ः16) का 350 मीटरिक टन उपलब्ध है। वर्ष 2023-24 के खरीफ फसल के निजी क्षेत्र में प्रस्तावित लक्ष्य 8600 मीटरिक टन के विरूद्ध कुल रासायनिक खाद 5020 मीटरिक टन का भंडारण किया गया है। वर्तमान में निजी क्षेत्र में 1469.388 मीटरिक टन रासायनिक खाद का वितरण किया गया है, जिसमें यूरिया 1878.575 मीटिरक टन, सुपर फॉस्फेट 890.637 मीटिरक टन, डीएपी 555.050 मीटरिक टन, म्यूरेट ऑफ पोटाश 55.400 मीटरिक टन, एनपीके (12ः32ः16) का 170.950 मीटरिक टन को मिलाकर लगभग 3550.612 मीटरिक टन रासायनिक खाद शेष है।

0 Response to "समितियों से रासायनिक खाद का शीघ्र उठाव करे किसान: कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article