कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने स्वसहायता समूहों के उत्पादों की खरीदी की
कलेक्टोरेट सारंगढ़ में रीपा और बिहान के समूहों द्वारा लगाया गया स्टॉल
सारंगढ़ बिलाईगढ़/कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट परिसर में जिले के स्वसहायता समूहों और सखी कलस्टर संगठन के द्वारा बिहान और रीपा के तहत बनाए गए उत्पादों का स्टॉल लगाया गया। कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने बेकरी और अन्य उत्पादों की खरीदी कर अधिकारियों-कर्मचारियों को खरीदी कर समूहों के उत्पाद को प्रोत्साहित करने के लिए कहा।
इस स्टॉल में कण्डोला का गोबर पेंट, सहजपाली का सरसों का तेल, रोहिना का हल्दी-मसाला, आटा, निरमा, आचार, बड़ी, रूई बाती, सेनेटरी पैड, बेकरी के बिस्किट, केक, सिलाई उत्पाद में बैग, पैरदान, फाइल कव्हर कपड़ा, ब्लाउज और फलाई एश से बनी ईंट का प्रदर्शन किया गया था। यह उत्पाद श्रद्धा, सावित्री, संतोषी, भारतमाता, संस्कार, नवदुर्गा स्वसहायता समूह और सखी कलस्टर संगठन के द्वारा बनाई गई है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, एसडीएम मोनिका वर्मा, डॉ. स्निग्धा तिवारी सहित सीईओ अभिषेक बनर्जी और नीलाराम पटेल सहित जिले के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Response to "कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने स्वसहायता समूहों के उत्पादों की खरीदी की"
Post a Comment