गर्मी से मौत,चकराकर गिरने वाले युवक की हुई मौत
एक बड़ी खबर धरमजयगढ़ से है जहां भीषण गर्मी की वजह से आज एक युवक की असामयिक मौत हो गई।आपको बता दे की आज धरमजयगढ़ वार्ड क्रमांक 12 निवासी किशोर ठाकुर दोपहर करीब दो बजे के आसपास अपने दुकान के पास आया हुआ था और इसी बीच अचानक जमीन पर गिर गया और उसे मिर्गी की तरह झटके आने लगे जिसके बाद तत्काल परिजनों के द्वारा उसे धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया जहां उसकी गंभीर हालत थी और उसे वह तड़प रहा था,मृतक के परिजनों ने बताया की वह थोड़ी मोडी कहीं से शराब पीकर आया और अचानक जमीन में गिरकर तड़पने लगा जिसके बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
बताना लाजिमी होगा की आज भीषण गर्मी की वजह से नरईटिकरा निवासी एक युवक भी इसी तरह एसडीएम कार्यालय के सामने गश खाकर गिर गया जिसे धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल के शासकीय वाहन में अस्पताल लाया गया था जो इलाज के पश्चात ठीक हो गया था
0 Response to "गर्मी से मौत,चकराकर गिरने वाले युवक की हुई मौत"
Post a Comment