बाजे-गाजे एवं कीर्तन के साथ निकली रथयात्रा
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ क्षेत्र के कई गावों में मंगलवार को एक हल्की बारिश के साथ रथयात्रा निकाली गई।जहां इस साल की पहली बारिश से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर थी।हल्की बारिश होने से क्षेत्र के लोगों ने खुशी के साथ रथयात्रा निकाली।किसानों की प्रतिवर्ष की मान्यता है कि रथयात्रा के दिन बारिश होती ही है।जिससे किसानों को विश्वास था कि बारिश होने के आसार हैं।
जिससे किसानों ने खुर्रा बुआई का कार्य भी कर लिया था। जहां ग्रामीण लोगों ने बाजे-गाजे एवं कीर्तन के साथ रथगाड़ी सजाकर रथयात्रा गांव में निकली जहां ग्रामीणों की भीड़ देखी गई।
0 Response to "बाजे-गाजे एवं कीर्तन के साथ निकली रथयात्रा"
Post a Comment