फांसी लगाकर युवक ने किया जीवन लीला समाप्त
ब्रेकिंग - घर के म्यांर में गमछे से फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या ... कारण अज्ञात पुलिस जांच में जुटी
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कंचनपुर में टंकेश्वर राठिया पिता फनी ग्राम राठिया उम्र 32 वर्ष तेन्दुटोहा कंचनपुर ने घर के मियांर में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता के लटकी हुई लाश को बच्ची ने देखा तो सूचना माता व अन्य परिजनों को दी । जिसकी सूचना घरघोड़ा थाना में दी गई , परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर मर्ग कायम कर शव पंचनामा कर जाँच में लिया गया । परिजनों के बताए अनुसार मृतक टंकेश्वर राठिया की दिमागी हालात सही नही होने के कारण घटना को अंजाम दिया गया ।
0 Response to "फांसी लगाकर युवक ने किया जीवन लीला समाप्त"
Post a Comment