स्कूल के सामने सट्टा लिखने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायगढ़ / जूटमिल थाना क्षेत्र कबीर चौक ओडीशा रोड जगदेव पाठशाला के सामने मेनरोड सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खेलने की मुखबिर की सूचना पर जूटमिल पुलिस के द्वारा सट्टा खिलाते रंगे हाथों पकड़ कर विधिवत सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जगदेव पाठशाला के सामने मेनरोड सार्वजनिक स्थान सट्टा खेलाने मुखबिर की सूचना पर पुलिस गस्ती में तैनात प्रधान आरक्षक जलतारे द्वारा दिनांक 19 जून 23 को टाउन में माईनर एक्ट की कार्यवाही के लिए आर 279, 220 को साथ लेकर रवाना हुए जिसमे मुखबीर सूचना मिला कि लोकनाथ सोनी नामक व्यक्ति जगदेव पाठ शाला के सामने रोड किनारे सार्वजनिक स्थान में रूपये पैसे से हार जीत का दांव लगाकर सट्टा नामक (जुआ) खिला रहा है कि सूचना पर गवाह जुबेद खान, मुकेश नायक को धारा 160 जा.फौ. का नोटिस देकर तलब कर मुखबीर के बताये स्थान पर पहुँचकर रेड करने पर आरोपी लोकनाथ सोनी पिता संतोष सोनी उम्र 45 वर्ष सा गढउमरिया पोबीयापारा वार्ड क 09 थाना जूटमिल रायगढ को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से (01) एक कोरा सफेद कागज में नीले डट पेन से लिखा हुआ विभीन्न अंको का सट्टा पट्टी नम्बर (02) एक नग नीला डट पेन (03) एक नग नीला रंग का स्मार्ट फोन सैमसंग कंपनी का जिसमें विभीन्न अंको का सट्टा नम्बर का लेन देन (04) एक नग काला रंग का कैलक्युलेटर (05) नगदी 12620 रू जिसमें 500 रू का 18 नोट, 200 रू का 06 नोट, 100 रू0 का 17 नोट, 50 रू0 का 09 नोट, 20 रू का 08 नोट, 10रू0 का 11 नोट को मौके पर समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा A पुलिस लिया गया। आरोपी द्वारा सार्वजनिक स्थान पर लोगो को रूपये पैसे से हार-जीत का दांव लगवा कर विभिन्न अंको में सट्टा नामक जुआ खेलाते पाया गया है आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से एवं अपराध धारा अजमानतीय होने से अपराध धारा से अवगत कराकर आरोपी लोकनाथ सोनी को विधिवत गिरफ्तार किया गया , आरोपी के बताये अनुसार परिजन को देकर जप्ती मय आरोपी को साथ लेकर थाना वापस आया पृथक से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।।
0 Response to "स्कूल के सामने सट्टा लिखने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार"
Post a Comment