छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल: डिप्टी कलेक्टर कंवर नोडल अधिकारी नियुक्त
रायगढ़/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 24 जून 2023 को बी.एस.सी.नर्सिंग, सहायक श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक, श्रम उप निरीक्षक प्रवेश भर्ती परीक्षा एवं 25 जून को पीईटी, पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। जिसमें प्रथम पाली प्रात:10 बजे से एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री शिव कुमार कंवर मोबा.नं.81034-74124 को नोडल अधिकारी एवं व्याख्याता श्री बाबूलाल पटेल मोबा.नं. 97552-15616 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
0 Response to "छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल: डिप्टी कलेक्टर कंवर नोडल अधिकारी नियुक्त"
Post a Comment