तेज आंधी- तूफान से क्षेत्र में मचा हाहाकार
सारंगढ़ न्यूज।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ क्षेत्र में गुरुवार शाम को करीब 5 बजे तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई।बारिश के पहले क्षेत्र के कई गावों में इतनी ज्यादा भारी तूफान ने दस्तक दी की क्षेत्र में लगे हुए बड़े-बड़े विज्ञापन बोर्ड,दुकान के ठेले,पेड़-पौधे टूटकर गिर गए।क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि बंधापाली क्षेत्र में इतनी तेज हवाओं के साथ आंधी ने दस्तक दी की बोर्ड,ठेले,पौधे गिर कर धराशाई हो गए।काफी समय तक आवागमन बाधित रहा।लोगों को बाइक हो या कार सवार हो आवागमन में दिक्कत हुई जिसके कारण से आंधी-तूफान और अचानक हुई बारिश के थमने तक लोगों को रुकना पड़ा।तेज हवाओं के साथ बारिश इतनी जल्दी हुई कि किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला।
0 Response to "तेज आंधी- तूफान से क्षेत्र में मचा हाहाकार"
Post a Comment