सारंगढ़ लायंस क्लब सिटी में नवनियुक्त पद गठन संपन्न
सारंगढ़ । लायंस क्लब। सारंगढ़ सिटी की आवश्यक बैठक लायंस क्लब सारंगढ़ सिटी कार्यालय महेंद्र अग्रवाल रायपुर रोड सारंगढ़ में संपन्न हुई जिसमें अध्यक्ष व सदस्य व पदाधिकारियों की उपस्थिति में लायंस क्लब सारंगढ़ सिटी उपस्थिति में लायंस क्लब सारंगढ़ सिटी का गठन किया गया ।
जिसमें सर्वसम्मति से सारंगढ़ सिटी लायंस क्लब अध्यक्ष की जिम्मेदारी अविनाश जायसवाल को तो वहीं सचिव अमित केजरीवाल व कोषाध्यक्ष डा मनीष केशरवानी को सर्वसम्मति से बनाया गया । जिसमें उपस्थित लायंस क्लब सारंगढ़ के संरक्षक महेंद्र अग्रवाल अध्यक्ष दिनेश केडिया के साथ ही उपस्थित लायंस क्लब सारंगढ़ के अविनाश जायसवाल दिनेश धनानिया वरिष्ठ अधीवक्ता सुभाष चन्द्र नंदे मनोज अग्रवाल रामकुमार बानी सहित लायंस क्लब सारंगढ़ के वरिष्ठ पदाधिकारियों व सदस्यों ने सारंगढ़ सिटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।
0 Response to "सारंगढ़ लायंस क्लब सिटी में नवनियुक्त पद गठन संपन्न"
Post a Comment