रायगढ़ स्टेडियम में हैलीपेड नही बनाने की खिलाडिय़ों ने रखी मांग
जन चौपाल में खिलाडिय़ों ने आवेदन के माध्यम से रायगढ़ स्टेडियम में हैलीपेड नही बनाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि विगत कई सालों वे रायगढ़ स्टेडियम में खेल अभ्यास कर रहे हैं। रायगढ़ स्टेडियम के रूप में यहां संपूर्ण सुविधायुक्त मैदान मिला है, जिससे आज वे सभी खेल गतिविधियों का बेहतर ढग़ से अभ्यास कर पा रहे हैं। लेकिन किसी मंत्री के आने से रायगढ़ स्टेडियम मैदान को हैलीपेड की तरह उपयोग किया जाता है, जिसके कारण कभी सीमेंट अथवा कच्चे से हैलीपेड बना दिया जाता है। इससे खेल अभ्यास में बाधा आने के साथ ही मैदान को क्षति पहुंचती हैं। उन्होंने निवेदन किया कि रायगढ़ स्टेडियम में हैलीपेड न बनाया जाए, जिससें खिलाड़ी नियमित रूप से अभ्यास कर सके।
0 Response to "रायगढ़ स्टेडियम में हैलीपेड नही बनाने की खिलाडिय़ों ने रखी मांग"
Post a Comment