कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने प्राकृतिक आपदा प्रकरणों के लिए सहायता राशि स्वीकृत की

कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने प्राकृतिक आपदा प्रकरणों के लिए सहायता राशि स्वीकृत की

सारंगढ़ बिलाईगढ़ /कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने जिले में प्राकृतिक आपदा से हुए मृत्यु प्रकरण में मृतकों के परिजनों के लिए 4 लाख रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की है। इसमें मृतक ग्राम परधियापाली के शोभाराम भोय पिता श्रीमुख, ग्राम गिण्डोला के दीपक बेहरा पिता सौदागर, ग्राम बार के गायत्री नायक पति प्रमोद नायक, ग्राम टिटहीपाली के मनोज सिदार, फुलझरियापारा सारंगढ़ के लाला बरेठा, ग्राम अमलडीहा के चरनलाल, ग्राम बेलाडुला के दुर्गा प्रसाद पिता हलधर पटेल, ग्राम खुरसुला के उत्तम कुमार ठाकुर, ग्राम भोगडीह के लीली निषाद, ग्राम मौहाडीह के मुुकेश कुमार पिता छत्तुराम, ग्राम गेड़ापाली के नर्मदा यादव, ग्राम मुड़पार के दिलेन्द्र टंडन, ग्राम भोथीडीह के बाबुलाल रात्रे, ग्राम गिरसा के छत्रपाल यादव और गुलाबचंद केंवट, ग्राम बेलटिकरी के संध्या साहू, ग्राम पहन्दा के हरिश सिंह सिदार, रेंजरपारा सारंगढ़ के लेखराम अजगल्ले, ग्राम रामटेक के निराकार साहू और ग्राम बरभाठा के किरण भारती के प्रकरण शामिल है। सहायता राशि का भुगतान संबंधित परिजन के बैंक खाते में डीबीटी माध्यम से किया जाता है।

 

0 Response to "कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने प्राकृतिक आपदा प्रकरणों के लिए सहायता राशि स्वीकृत की"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article