बस ड्राइवर की लापरवाही से हो गई बड़ी दुर्घटना मोबाइल से खेलता रहा ड्राइवर,
पुलिस ने कइयों को हॉस्पिटल पहुचाया
रायगढ़ से लगभग लैलूंगा जा रही बदन बस CG 13 AB 7596 का लगभग 7:30 बजे घरघोड़ा दर्री डिपा के रेलवे पुल पर हुआ बड़ा बस हादसा जिसमे कई लोगो को चोटे आई है गंभीर हालत के मरीजों को रायगढ़ भेजा गया है , एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में घरघोड़ा पुलिस थाना प्रभारी के द्वारा पीड़ितों को तत्काल इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुचाने की व्यवस्था की गई । एसडीएम के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार हॉस्पिटल पहुँचकर घायलों का हालचाल जाना और गंभीर हालत वाले मरीजों को रायगढ़ भेजने की व्यवस्था की गई । घटना की सूचना मिलते ही खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एसआर पैंकरा ने डॉक्टरों की टीम व अन्य स्टाप के साथ मुस्तैदी थी जैसे ही घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल लाया गया डॉक्टरों की टीम ने घायलों को प्रारंभिक उपचार देना शुरू कर दिया गया । स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग सक्रियता की मुक्तकंठ से प्रशंसा की जा रही है।
बस में सवार 26 घायलों के त्वरित उपचार दिया गया । 26 घायल में 8 गंभीर हालत में है जिसमे गंभीर हालत में पीड़ित सुनीता राठिया , नरेंद्र राठिया , राधा , राधिका , हेमंती , दुर्गेश्वरी , भूमिका निषाद , जान्हवी निषाद को केजीएच रायगढ़ भेजा गया है , बस में सवार लोगो के बताए अनुसार बस चालक ड्राइव करते हुए मोबाइल चला रहा था , जैसे ही बस पुलिया से टकराई ड्राइवर ने स्टेरिंग जाम हो गया बोलकर भाग गया है
लैलूंगा रोड में दर्रीडिपा के पास बदन बस की 2 महीने के भीतर दूसरी बड़ी दुर्घटना हुई है । जिसमे पिछले दुर्घटना में काल के गाल में समा गए थे इस अनेक लोग के साथ जाको राखे सइयाँ मार सके न कोई की कहावत चरितार्थ हुई है ।
0 Response to "बस ड्राइवर की लापरवाही से हो गई बड़ी दुर्घटना मोबाइल से खेलता रहा ड्राइवर,"
Post a Comment