कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने कृषि और सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक ली

कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने कृषि और सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक ली


सारंगढ़-बिलाईगढ़, / कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने आगामी कृषि कार्यों के लिए मानसून के पूर्व की तैयारियाँ, बीज की उपलब्धता, रासायनिक ऊर्वरक और वर्मी खाद की उपलब्धता एवं भुगतान की स्थिति के बारे में जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से आगामी नवंबर-दिसंबर में खरीफ फसल के धान खरीदी की पूर्व तैयारियों और धान खरीदी केन्द्रों के समतलीकरण के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने मितान योजना, धान खरीदी केन्द्रों में धान भंडारण की व्यवस्था, सोसायटी के कार्य विवरण एवं समस्याएं, राशन कार्ड, रकबा वेरिफिकेशन, गिरदावरी, बफर लिमिट, भंडारण क्षमता, खरीदी केन्द्रों का चिन्हांकन, बारदाने की उपलब्धता के संबंध में चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में खाद्य अधिकारी, कृषि विभाग एवं सहकारी बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।

0 Response to "कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने कृषि और सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक ली"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article