टोनही कहकर महिला से मारपीट करने वाला फरार आरोपी चढ़ा घरघोड़ा पुलिस के हत्थे
एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन में थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में आज एक साल से फरार आरोपी थाना घरघोडा पुलिस के कब्जे में
अप.क्र. 404/2022 धारा 452, 294, 506, 323, 34 भादवि 4,5 छ.ग. टोनही अधि. के आरोपी - सुर्या दास महंत पिता लक्ष्मी दास महंत उम्र 30 वर्ष सा. छोटे गुमडा थाना घरघोडा जिला रायगढ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया ।घरघोड़ा थाना में प्रार्थिया के द्वारा थाना उपस्थित आकर दिनांक 22.सितंबर 22 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 19 सितंबर 2022 को प्रार्थिया धरमजयगढ जाने के लिये घर के सामने बस का इंतिजार कर रही थी कि दोपहर 2.30 बजे मनबंधु दास महंत हाथ में फरसी लेकर जान से मारने की धमकी देते घर आंगन में आया और घर के उपर चढ गया। कुछ देर बाद बस आ गई और प्रार्थिया बस में चढकर धरमजयगढ चली गई। दिनांक 20.09.2022 को रात्रि में खाना खाकर सो रहे थे कि रात्रि करीबन 8.30 बजे मनबंधु दास प्रार्थिया के घर के दरवाजा खटखटाया तो प्रार्थिया के ननंद फुलमति दरवाजा खोली तो मनबंधु दास महंत, सुर्या दास एवं दीप शिखा तीनो घर अंदर घुसकर भरे शब्दो में धमकी देकर गाली गलौज कर प्रार्थिया के पति के बाल पकडकर मारपीट किये है। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रार्थिया गवाहों के कथन घटनास्थल निरीक्षण से टोनही कहकर अपमानित करना पाये जने से प्रकरण में प्रकरण में धारा छ.ग. टोनही अधि. 4,5 जोडी गई है। प्रकरण के आरोपीगण मनबंधु दास महंत एवं दीपशिखा महंत दोनो माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के अग्रिम जमानत देने पर अग्रिम जमानत है। प्रकरण के आरोपी सुर्या दास महंत घटना दिनांक से फरार था जिसे पता तलाश कर गिर. कर रिमांड पर भेजा गया है।
0 Response to "टोनही कहकर महिला से मारपीट करने वाला फरार आरोपी चढ़ा घरघोड़ा पुलिस के हत्थे "
Post a Comment