ईवीएम-वीवीपैट मशीनों की फस्र्ट लेवल की चेकिंग हुई शुरू

ईवीएम-वीवीपैट मशीनों की फस्र्ट लेवल की चेकिंग हुई शुरू

रायगढ़/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए आज रायगढ़ के तहसील कार्यालय स्थित वेयरहाउस में ईवीएम मशीनों के प्रथम स्तर की जांच का कार्य प्रात: 9 बजे से राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जांच का यह कार्य आगामी 27 जून तक चलेगा। इसके लिए दस टेबल्स की व्यवस्था की गई है तथा सभी टेबल्स पर स्टाफ नियुक्त किए गए हैं। ईवीएम मशीनों को, जिसके अंतर्गत कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट तथा वीवीपैट मशीनों की पुरानी सामग्रियां साफ कर जिनमें पुराने बैलट पेपर वीवीपैट स्लिप एड्रेस टैग, स्पेशल टैग, पुराने स्टीकर्स, पुरानी पेपर सील हटाकर मशीनों को पूरा साफ कर के उनमें मॉक पोल किया जाएगा, जिसमें सभी मशीनों में 96 वोट डालकर रिजल्ट का परीक्षण, कंट्रोल यूनिट डिस्प्ले तथा वीवीपेट स्लीप की संख्या का मिलान करके ओके किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कुल 1 प्रतिशत मशीनों में 1200 वोट, 2 प्रतिशत मशीनों में 1000 वोट तथा 2 प्रतिशत मशीनों में 500 वोट डालकर अतिरिक्त मॉक पोल टेस्ट के उपरांत उनमें एफएलसी ओके का ग्रीन स्टिकर लगाकर मशीनों को प्रथम लेवल जांच के उपरांत सुरक्षित किया जा रहा है।

     इस अवसर पर एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.आर.रात्रे, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री फकीर मोहन षड़ंगी, जिला मास्टर ट्रेनर श्री राजेश डेनियल, श्री अनिल गुप्ता, ईसीआईएल के इंजीनियर तथा एफ.एल.सी. में लगे स्टाफ  के सदस्य उपस्थित रहे।

0 Response to "ईवीएम-वीवीपैट मशीनों की फस्र्ट लेवल की चेकिंग हुई शुरू"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article