बरमकेला आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 17 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपी को किया जेल दाखिल
बरमकेला:- आबकारी वृत्त बरमकेला के प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक विकास पाल सांडे की लगातार कार्यवाही जारी है, इसी कड़ी में कपरतुगा - टिट्ठीपालि मार्ग में 17 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध 34(1)क 34(2)एवं 59 (क) के तहत कार्यवाही 1.कायम प्रकरण - 02, 2.जप्त मदिरा - 17 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब, 3. गिरफ्तार आरोपी - 02, 4.गैर जमानती प्रकरण - 02 किया गया है।
माननीय कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी एवं सहायक आयुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के निर्देश पर 20/06/2023 को शराब की अवैध बिक्री के विरूद्ध आबकारी वृत्त बरमकेला प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक विकास पाल सांडे ने कार्यवाही की है।
आज दिनांक 20/06/2023 को मुखबिर से सूचना मिलने पर गस्त के दौरान बरमकेला थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कपरतूंगा के तालाब के पास व टीठीपाली मार्ग मे विदेश पिता सम्पत सिदार उम्र 50 जाति सवरा निवासी बिलायगढ़ ब एवं शीतल सिदार पिता अमर सिंह सिदार उम्र 35 जाति सवरा निवासी बिलाईगढ़ ब के कब्जे से क्रमशः 8 लीटर व 9 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब अपनी आबकारी टीम के साथ जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क,34(2)एवं 59 (क), के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल दाखिला की कार्यवाही की गयी!
उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक विकास पाल सांडे वृत्त बरमकेला द्वारा की गयी, हमराह स्टाफ राजकुमार कश्यप, भेखराम पटेल, अन्नू ठाकुर उपस्थित रहे तथा सुरक्षा कर्मियों का अहम भूमिका रही!
0 Response to "बरमकेला आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 17 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपी को किया जेल दाखिल"
Post a Comment